राजस्थान: लॉकडाउन का छठा दिन / आज से फिर बसों को बंद किया, अब जो जहां हैं वहीं रहेंगे; ईरान से लाए 1036 भारतीयों में पहला संक्रमित मिला
कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के दिए देश में किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार का छठा दिन है। राजस्थान में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए चलाई गई बसों को सोमवार से बंद कर दिया है। अब जो जहां है वहीं रहे। राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के लिए बस चलाने से आपाधापी की स्थिति बन रही थी। रविवार शाम क…